युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि आखिरकार 11 साल बाद भाजपा सरकार पुराने गुरुग्राम के लिए मेट्रो परियोजना का भूमि पूजन करा पाई है। सवाल यह उठता है कि जब 11 साल बाद भूमि पूजन हो रहा है तो लोगों को मेट्रो कब तक मिल पाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की नींव रखी गई थी। भाजपा ने 2014 के चुनाव में पुराने गुरुग्राम और मानेसर तक मेट्रो के विस्तार का वादा किया था, लेकिन 11 साल तक कोई प्रक्रिया नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी ने समय-समय पर इसके लिए भाजपा को घेरा। अब जाकर सरकार इसका भूमि पूजन कर रही है। निशित कटारिया ने कहा कि गुरुग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला जिला है, लेकिन उसके मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। हर बार वर्षा से पहले सरकार और प्रशासन यह कहता है कि इस बार जलभराव जैसी स्थिति नहीं आएगी, करोड़ो रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन फिर वही स्थिति आ जाती है। पांच दिन पहले भी गुरुग्राम में जलभराव के कारण महाजाम जैसी स्थिति बनी। लोग छह-छह घंटे हाईवे पर खड़े रहे। कोई भी ऐसी जगह नहीं बची, जहां पानी न भरा हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहर की इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सड़के धंस रही हैं। गड्ढों के कारण वाहन चालक गिर रहे हैं। पुराने शहर के कई कालोनियों में गंदगी के कारण नरक जैसी स्थिति है।