होडल में खेतों में पानी भरा, फसल बर्बाद
होडल में किसानों के खेतों में लगातार कई दिनों से बरसाती पानी खड़े रहने व उसकी निकासी नहीं हो पाने के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। होडल की बक्शुआ पट्टी, अंधुआ पट्टी, घारम पट्टी, तिहाव पट्टी, रोहिता पट्टी, गढी पट्टी व वेढ़ा पट्टी में किसानों के खेतों में लगातार कई दिनों से पानी भरा हुआ है। गढ़ी पट्टी निवासी राजेंद्र प्रधान, डॉक्टर बिजेंद्र, रवि कुमार,अभय कुमार, पूर्व सरपंच रणबीर सिंह का कहना है कि लगातार कई दिनों से होडल के जंगलों में स्थित खेतों में पानी भरा हुआ है। अनेक बार होडल एसडीएम से लेकर के जिला उपायुक्त तक इस पानी की निकासी का प्रबंध करने की मांग करने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन के द्वारा इस पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। उनका कहना है कि गढ़ी पट्टी के खेतों में भरे पानी का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दौरा भी नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा मुआवजे के लिए पोर्टल भी नहीं खोला गया है। किसानों का कहना है कि उनके खेतों में खड़े हुए पानी की निकासी का प्रशासन के द्वारा जल्द ही प्रबंध करना चाहिए ताकि किसानों की बची हुई फसल को बचाया जा सके।