हमें आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख देते हैं पर्व : राजेश नागर
मंत्री ने कई स्थानों पर आयोजित गोवर्धन पूजा में की भागीदारी
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को अनेक स्थानों पर आयोजित श्री गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल होकर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व उन्होंने अपने निवास पर अपने परिजनों के साथ गोवर्धन पूजा संपन्न की।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि उत्सव हमारे अंदर मानवीय संवेदनाएं प्रदान करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर गोप ग्वालों के जन धन की रक्षा की लेकिन साथ ही उन्होंने इंद्र के अहंकार को भी तोड़ा। मंत्री ने कहा कि पर्व हमें आपसी भाईचारे से रहने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि भारतीय संस्कृति और संस्कार को मजबूत आधार प्रदान किया जाए। वहीं पुरी कोहिनूर सेक्टर 89, परशुराम कॉलोनी पलवली, हनुमान मंदिर सेक्टर 84, बुढेना गांव आदि स्थानों पर आयोजित गोवर्धन पूजा एवं प्रभातफेरी आदि अनेक कार्यक्रमों में भागीदारी की।