एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर देते है त्योहार : चंद्रप्रकाश
जन मिलन समारोह में दीपावली की राम-रमी, विश्वकर्मा पूजा व गोवर्धन पूजा की दी शुभकामनाएं
विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर, बालसमंद व आर्यनगर में जन मिलन समारोह आयोजित करके सदभाव व समरसता को बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने आदमपुर हलकावासियों को दीपावली की राम-रमी, विश्वकर्मा पूजा व गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आदमपुर में आयोजित जन मिलन समारोह में विधायक चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम-रमी करते हुए गिले-शिकवे भूलकर त्योहारों पर सदभाव व समरसता को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
गांव भाणा के विश्वकर्मा मंदिर व धर्मशाला एवं आदमपुर की ऑटो मार्केट में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान भाणा व ऑटो मार्केट में शॉल व पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान करके विधायक चंद्रप्रकाश को सम्मानित किया गया।
आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, बालसमंद में गोयल धर्मशाला व आर्यनगर में निवास स्थान पर राम-रमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों से मुलाकात करके अपने विचार साझा किए और लोगों की समस्याओं को भी सुना। जन मिलन समारोह के उपरांत विधायक ने विश्वकर्मा पूजा में शिरकत की और बालसमंद व आर्यनगर के बाजार का अवलोकन करते हुए व्यापारियों व किसानों से मुलाकात की।
विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के गांव भाणा के विश्वकर्मा जी मंदिर व धर्मशाला एवं आदमपुर मंडी की ऑटो मार्केट में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लेकर जनकल्याण की कामना की। उन्होंने इस दौरान मिले मान-सम्मान के लिए आयोजक समिति व आयोजक मंडल का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उनकी अनुपालना के लिए प्रेरित किया।