त्योहारी भीड़ और अतिक्रमण से जाम में उलझा हांसी के बाजार
त्योहारी सीजन में हांसी के प्रमुख बाजारों में जाम और भीड़ की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। छाबड़ा चौक, प्रताप बाजार, लंबा बाजार और बड़सी गेट इलाके में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही से दिनभर यातायात बाधित रहता है। दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान फैलाना और सड़कों पर गलत तरीके से खड़े वाहन जाम की मुख्य वजह बने हुए हैं।
प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम बढ़ती भीड़ के आगे नाकाफी साबित हो रहे हैं। लोगों को पार्किंग न मिलने और बाजारों में प्रवेश करते ही लंबी कतारों में फंसने की परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ दिन पहले विधायक विनोद भयाना और एसडीएम राजेश खोथ ने बाजारों का दौरा कर व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ।
विधायक भयाना ने कहा कि दीपावली तक भीड़ बनी रहेगी और त्योहार के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि लोगों को स्थायी राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पैदल राहगीरों और खरीदारों की सुविधा के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।