Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास

नारनौल में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर हमला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल की भूप कालोनी में महिला पुलिस कर्मी से हाथापाई के दौरान बीच-बचाव करते लोग। -हप्र
Advertisement

असीम राव/हप्र

नारनौल, 7 फरवरी

Advertisement

नारनौल शहर की भूप कॉलोनी में बिजली चोरी रोकने के लिए पहुंची निगम की टीम व डायल 112 पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने तथा उन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल डाल दिया। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर महिला पुलिसकर्मियों को बचाया। मामले में बिजली कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर की भूप कालोनी में दोपहर को बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद बिजली निगम के एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गई। टीम जब आरोपी रतन के घर पहुंची तो घर वालों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। टीम को रोकने के लिए घर के गेट पर महिलाएं खड़ी हो गईं। इस पर बिजली निगम की टीम ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच गई। गाड़ी में एएसआई बिमला व कांस्टेबल मीनाक्षी थीं।

बिजली निगम की टीम ने उन्हें बताया कि वे यहां बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद आए हैं। लेकिन गेट पर महिलाएं खड़ी हैं, वे अंदर नहीं जाने दे रही। एएसआई बिमला ने वहां खड़ी महिलाओं से कहा कि उनको वे क्यों नहीं जाने दे रही, तब महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां पर एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच-बचाव किया, मगर महिला पुलिसकर्मियों को कई देर तक नहीं छुड़वा पाए।

इस दौरान राहुल नामक एक युवक घर के अंदर गया तथा एक कैन में पेट्रोल ले आया। उसने पेट्रोल महिला पुलिस कर्मियों व गाड़ी पर छिड़क दिया और जलाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

दो लोग गिरफ्तार

चेकिंग करने गई बिजली टीम के साथ गाली गलोच करने, मारपीट करने और बिजली विभाग टीम की मदद करने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट करने, महिला पुलिसकर्मियों व सरकार गाड़ी पर पेट्रोल डालने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने राहुल व रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
×