मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एक दिसंबर को
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आगामी 1 दिसंबर को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में आयोजित एक समारोह में 102 मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। यह जानकारी युवा एवं सेवा फाउंडेशन के सदस्यों डॉ. योगेश वशिष्ठ, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रोहित और विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने पत्रकार सम्मेलन में दी।
वाईएसएफ द्वारा संचालित 'समुत्कर्ष प्रोजेक्ट' के तहत इस कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और नकद राशि प्रदान की जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि महेश जोशी उपस्थित रहेंगे।
समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। आयोजन का उद्देश्य यह है कि शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाए। युवा एवं सेवा फाउंडेशन के सदस्यों का मानना है कि शिक्षा से ही समाज में जागरूकता और विकास संभव है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, सुनील देव, आरएस यादव, वेदप्रकाश, राजकुमार उपस्थित थे।
