गांव मलोखड़ा में घरेलू विवाद में कैंची घोंपकर पिता की हत्या का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अभी तक आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।
गांव मलोखड़ा निवासी हंसीरा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे उसका पति और बेटा पशुओं का चारा डाल रहे थे। चारा डालने को लेकर पति अय्यूब और बड़े बेटे अनीश के बीच झगड़ा हो गया। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी नींद से जाग गये और दोनों को शांत करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान अनीश ने गुस्से में आकर कैंची से पिता अय्यूब की गर्दन पर वार किया। दूसरे बेटे ने अनिश को रोकने का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी कैंची से वार कर दिया। झगड़े के दौरान अय्यूब लड़खड़ाकर गिर गया और बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को कहना है कि अय्यूब की घर पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने हंसीरा की शिकायत पर अनिश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।