मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बल्लभगढ़ में दो बेटियों की हत्या कर फंदे से लटका पिता

बल्लभगढ़ के सेक्टर-8 में 30 साल के युवक ने अपनी डेढ़ महीने व दो साल की ब​च्चियों की हत्या कर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। नि​खिल ने पहले दोनों बेटियों को एक पंखे पर फंदे से लटका कर...
Advertisement

बल्लभगढ़ के सेक्टर-8 में 30 साल के युवक ने अपनी डेढ़ महीने व दो साल की ब​च्चियों की हत्या कर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। नि​खिल ने पहले दोनों बेटियों को एक पंखे पर फंदे से लटका कर मार डाला। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। डेढ़ महीने पहले डिलीवरी के दौरान पत्नी पूजा की मौत से नि​खिल डिप्रेशन में था। पिछले 4-5 दिन से वह खाना नहीं खा रहा था। मामला बृह​स्पतिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे सामने आया। नि​खिल के पिता उदयशंकर ने बताया कि वे दोपहर बाद कुछ काम से बाहर गए थे। शाम को लौटे तो दूसरी मंजिल पर बेटे के पास गए। वहां ड्राइंग रूम में दोनों पोती सिद्धि व रिद्धि के शव पंखे के से लटके थे। अंदर के कमरे में गए तो बेटा नि​खिल पंखे से फंदे पर मृत लटका था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Advertisement
Advertisement
Show comments