हत्या के आरोपी पिता व दो भाई गिरफ्तार
बेटे की हत्या कर शव फंदे पर लटकाकर आत्महत्या बताने के मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने पिता समेत दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आदर्श नगर के अंर्तगत 15-16 सितंबर की रात को कृष्ण निवासी सुभाष कॉलोनी की मृत्यु हुई थी। थाना आदर्श नगर की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण की उसके पिता व दोनों भाइयों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी से लटका दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने केस दर्ज कर मृतक के पिता धनीराम, भाई सूरज व सुदामा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि कृष्ण शराब पीने का आदी था और अकसर घर में झगड़ा करता था। 15-16 सितंबर की रात भी वह शराब पीकर घर आया और झगड़ा करने लगा जिस पर सुदामा, सूरज व पिता ने कृष्ण के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई थी। आरोपियों ने मामले को आत्महत्या दिखाने के लिये कृष्ण के शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने आरोपियों न्यायलय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।