Fatehabad News : भूना में लाखों रुपये की चोरी के आरोपी को हरिद्वार से दबोचा
सीआईए पुलिस ने चोरी की एक वारदात सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को हरिद्वार से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश उर्फ नानू निवासी टोहाना के रूप में हुई है। सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि भूना के सुनील कुमार ने 5 जुलाई 2025 को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, 4 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जब वह 5 जुलाई तड़के अपने घर लौटा तो मकान का मुख्य द्वार टूटा मिला। ऊपर के कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर से 7लाख नकद, सोने का हार सेट व दो चूड़ियाँ सहित लाखों का सोना गायब है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरिद्वार से आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की। मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों तथा चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।