मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल निकासी को लेकर किसान चिंतित, तेजी लाएं अधिकारी : आफताब अहमद

कांग्रेस के नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को जल निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में जिले के कई गांवों से आए किसानों ने अगली फसल की बुआई को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त...
नूंह में रविवार को अधिकारियों और किसानों के साथ बैठक करते विधायक आफताब अहमद। -निस
Advertisement

कांग्रेस के नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को जल निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में जिले के कई गांवों से आए किसानों ने अगली फसल की बुआई को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। न्होंने अधिकारियों के साथ जल निकासी की प्रगति की समीक्षा की। विधायक ने बैठक में कहा कि पूरे जिले में 94 पंप जल निकासी के लिए लगाए गए हैं। कोटला झील की 6000 से 7000 एकड़ भूमि से पानी निकालने के लिए दो और पंप शुरू कर चार पंपों को कार्यशील किया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अधिकारी प्रयासों का दावा कर रहे हैं तो फिर नतीजे क्यों सामने नहीं आ रहे। विधायक ने कहा कि किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से 30 सितंबर तक जल निकासी का वादा किया गया था, लेकिन हालात को देखकर यह लक्ष्य पूरा होना मुश्किल लग रहा है। अड़बर, टाई, सालाहेड़ी, नलहड़, अंधाकी, सुड़ाका, खेड़ला, निजामपुर, कुतुबगढ़, छपेरा, नंगली, नूंह, मुरादाबाद, बैंसी समेत कई गांवों में पानी जमा है, जिससे ग्रामीण और किसान दोनों परेशान हैं।

आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी सुनिश्चित करने की कोशिशें तेज की जाएं, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अगली फसल की बुआई कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments