मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाद्यान्न सुधार से ही मिलेगा किसानों को हक : धर्मबीर सिंह

भिवानी, 27 जून (हप्र) सांसद एवं भारतीय खाद्य मंत्रालय की सर्वोच्च परामर्श समिति के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसानों की उपज का वाजिब मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न भंडारण और वितरण प्रणाली में सुधार अत्यंत आवश्यक है।...
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)

सांसद एवं भारतीय खाद्य मंत्रालय की सर्वोच्च परामर्श समिति के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसानों की उपज का वाजिब मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न भंडारण और वितरण प्रणाली में सुधार अत्यंत आवश्यक है।

Advertisement

सांसद धर्मबीर सिंह शुक्रवार को पंचकूला में आयोजित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की अहम बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। बैठक में एफसीआई, हैफेड, फूड सप्लाई, वेयरहाउसिंग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। धर्मबीर सिंह ने एफसीआई की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर खरीदी, खाद्यान्न स्टॉक का सुरक्षित रखरखाव और बाजार में मूल्य स्थिरता बनाए रखने में एफसीआई की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि एमएसपी आधारित खरीद और एफसीआई में निवेश सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता और कृषि क्षेत्र को सशक्त करने का प्रतीक है।

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधार के लिए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Advertisement
Show comments