मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फसल बेचने आये किसान परेशान, वाहनों की लंबी कतार

दादरी नई अनाज मंडी में दिन-प्रतिदिन बाजरा बेचने वाले किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंडी में बाजरा बेचने के लिए दूर-दराज के किसान अपने वाहनों के साथ पहुंचे। वहीं रातभर किसान अपनी फसल बिक्री का इंतजार कर रहे...
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को अनाजमंडी के बाहर किसानों के वाहनों की लगी लंबी लाइनें। -हप्र
Advertisement

दादरी नई अनाज मंडी में दिन-प्रतिदिन बाजरा बेचने वाले किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंडी में बाजरा बेचने के लिए दूर-दराज के किसान अपने वाहनों के साथ पहुंचे। वहीं रातभर किसान अपनी फसल बिक्री का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के वाहनों की कतार करीब एक किलोमीटर तक पहुंच गई। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि दादरी की अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से लगातार बाजरे की आवक बढ़ रही है। साथ लगते जिलों में बाजरा का भाव कम होने के कारण मंडी के बाहर ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

Advertisement

किसान महेंद्र सिंह, प्रीतम, राजकुमार व संजय इत्यादि ने कहा-साहब! इस जन्म मै तो लाइन मिट कोनी, फेर जन्म लेनों पड़ेगो जिद लाइनां तै पीछा छूटेगा।’

मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में बाजरे की आवक पांच लाख क्विंटल तक पहुंच गई है। मंडी में लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। बाजरा बेचने के लिए आने वाले सभी किसानों को गेट पास जारी किए जा रहे हैं।

Advertisement
Show comments