शहर की अनाज मंडी में बुधवार को किसानों की तरफ से लाइ गई बाजरे व धान की फसल की एंट्री नहीं हुई। बुधवार सुबह दोनों मुख्य गेटों पर ताले लगे रहे। इसके कारण किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बाहर ही अपनी फसल को लेकर खड़े हुए नजर आए। वहीं, कुछ किसान मंडी पर ताला लगा होने के चलते अपनी फसल को लेकर वापस चले गए।
झज्जर मंडी पिछले कई दिनों से फसल से भरी हुई है। मंडी में किसानों की धान की फसल ज्यादा मात्रा में रखी हुई है। इस कारण मंडी में इधर-उधर जाने की जगह नहीं है। आने वाले किसानों, आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते बुधवार को मंडी से उठान का कार्य किए जाने के चलते किसानों की एंट्री नहीं की गई। इसको लेकर सभी आढ़तियों ने एक मीटिंग में फैसला किया। बुधवार को सुबह कुुछ समय पश्चात् गेट नंबर-एक का ताला खोल दिया दिया गया ताकि मंडी से उठान किए जाने वाले ट्रकों को बाहर लेकर जाया जाएगा, लेकिन मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों की एंट्री नहीं हुई। बुधवार को झज्जर मंडी से उठान का कार्य किए जाने के चलते किसी भी किसान की फसल नहीं खरीदी गयी।

