सोनीपत चीनी मिल में रिपेयरिंग टेंडर प्रक्रिया में देरी के विरोध में किसानों का ट्रैक्टर मार्च
सोनीपत चीनी मिल में रिपेयरिंग टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी के विरोध में किसानों ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना रोष प्रकट किया। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर सोनीपत के गोहाना रोड से होते हुए लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे जहां किसानों ने मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
'सोनीपत चीनी मिल में रिपेयरिंग टेंडर प्रक्रिया तेज हो'
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि सोनीपत चीनी मिल में रिपेयरिंग का टेंडर समय पर नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में किसान तीन बार मांगपत्र जिला अधिकारियों को सौंप चुके हैं। परंतु अब तक समस्या के समाधान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। किसानों ने आशंका व्यक्त की कि इस बार टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी की वजह से समय पर पिराई सत्र शुरू नहीं हो पाएगा।
किसानों ने बताया कि आमतौर पर नवंबर माह के पहले सप्ताह में ही पिराई सत्र की शुरूआत हो जाती है। लेकिन इस बार समय पर अगर रिपेयरिंग नहीं हुई तो दिसंबर माह से पहले पिराई का काम शुरू नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां किसानों का गन्ना समय पर मिल तक नहीं पहुंच पाएगा, वहीं दूसरी तरफ किसानों को खेत खाली न होने की वजह से गेहूं की बिजाई करने में भी परेशानी होगी। जिसकी वजह से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने जल्द टेंडर कराकर रिपेयरिंग शुरू कराने की मांग की है।
सोनीपत चीनी मिल में रिपेयरिंग का टेंडर नहीं हो पाया है। किसान इस संबंध में तीन बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। समस्या का समाधान न होने पर सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है। अगर सरकार और प्रशासन अब भी नहीं जागते हैं तो किसान भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द रिपेयरिंग का काम पूरा किया जाए तथा मिल को समय पर चालू करवाएं।
वीरेंद्र पहल, किसान नेता
सोनीपत चीनी मिल प्रशासन का आदेश…20 फरवरी के बाद जमा नही होगी गन्ने की पुरानी पर्चियां