तीसरा वैल्यूअर लगाने की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञाापन
गांव रोहद के खाटू श्याम मंदिर में किसानों की एक पंचायत हुई, जिसमें उन्होंने खेतड़ी-नरेला पावर ग्रिड लाइन के टॉवर लगाने के कार्य में मुआवजे व सर्वे में बरती जा रही अनियमितताओं को उठाया और रोष जताया। किसानों ने तीसरा वैल्यूअर लगाने की मांग को लेकर नायब तहसलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को हुई पंचायत में किसानों ने कहा कि गांव खरहर, रेवाड़ी खेड़ा और रोहद का तीसरा वैल्यूआर लगाकर सही सर्वे किया जाए क्योंकि वर्तनमान में राइट ऑफ वे को 2 हिस्सों में बांट दिया गया है जो कि अन्यायपूर्ण है। किसानों ने मांग की है कि पूरे गांव का 60 प्रतिशत कवरेज लेकर उचित मुआवजा दिया जाये। पंचायत दौरान किसानों ने मौके पर चल रहे काम पर रोक लगाने को लेकर आवाज बुलंद की और अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार पवन कुमार व थाना आसौदा प्रबंधक राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तीसरा वैल्यूअर लगाए जाने और तब तक कार्य बंद करवाये जाने की मांग की। उधर किसानों ने 5 दिसम्बर को जींद में होने वाली महापंचायत में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की ताकि इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाया जा सके।
