मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रॉली चोरी मामले में नाभा नगर काउंसिल ईओ के घर के बाहर किसानों का पक्का धरना

 शंभू मोर्चा से चोरी हुई ट्रॉलियों के सामान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने नाभा नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के सरकारी आवास के बाहर आज स्थायी धरना शुरू कर दिया। किसानों का...
फोटो कैप्शन: नाभा नगर काउंसिल के ईओ के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान।-निस
Advertisement

 शंभू मोर्चा से चोरी हुई ट्रॉलियों के सामान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने नाभा नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के सरकारी आवास के बाहर आज स्थायी धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि चोरी हुई ट्रॉलियों का कुछ सामान ईओ के घर के अंदर मौजूद है और संभावना यह भी है कि कुछ सामान ज़मीन में दबाया गया हो।

किसान नेता गमदूर सिंह ने बताया कि मामले की जांच फिलहाल सीआईए पटियाला द्वारा की जा रही है, लेकिन किसान स्वयं की मौजूदगी में घर की तलाशी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को उनकी उपस्थिति में जांच करनी चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। पटियाला से आए एक सीआईए अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह सरकारी अधिकारी का आवास है, इसलिए तलाशी केवल ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही संभव है।

Advertisement

धरना स्थल पर जुटे किसानों में आशंका है कि यदि तत्काल तलाशी नहीं हुई तो संपत्ति में तोड़फोड़ कर सबूत मिटाने की कोशिश हो सकती है। इसी कारण से वे लगातार आवास के बाहर डटे हुए हैं और अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, कार्यकारी अधिकारी गुरचरण सिंह ने बताया कि उनका मूल गांव नाभा के पास है और वे सरकारी आवास में नहीं रहते। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद की मशीनरी वहीं खड़ी रहती है और किसानों की शिकायतों की जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Advertisement
Tags :
किसानों का पक्का धरनानाभा नगर काउंसिल
Show comments