किसानों को मिले आर्थिक मदद : आफताब अहमद
नूंह हलके से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से विशेष पैकेज बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगना चाहिए ताकि किसानों को पर्याप्त मुआवजा मिल सके। अभी प्रदेश सरकार ने 7 से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला किया है, जिसे विधायक आफताब अहमद ने नाकाफी बताते हुए 50 हजार से 60 हजार रुपए प्रति एकड़ करने की मांग की। विधायक ने कहा कि मौजूदा फसल तो बर्बाद हो गई है बल्कि अगली फसल पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ये किसानों के लिए दोहरी मार है, इसलिए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा राशि दी जाए क्योंकि क्षति पोर्टल पर फर्जीवाड़ा का नकली किसान असली किसान की भूमि दर्ज कराकर लूट मचाने की खबर है। वहीं कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की जबकि उन्होंने हरियाणा के किसानों की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा भी आना चाहिए था। यहां भी लोग प्रभावित हुए हैं, मकान, दुकान , सड़क और सभी जगह जल भराव से नुकसान हुआ है, इसलिए प्रदेश की यूं उपेक्षा करना सही नहीं है।
विधायक ने कहा कि भारी बारिश से हरियाणा में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 20 लाख एकड़ जमीन जलमग्न है और शहरों, गांवों, श्मशान, कब्रिस्तान, स्कूलों, सरकारी इमारतों में पानी जमा हुआ है। इसके जल्द निकासी सुनिश्चित करने के प्रावधान कर लोगों की मदद सरकार को करनी चाहिए। विधायक लगातार अधिकारियों संग बैठक कर जल निकासी के समाधान में जुटे हुए हैं। उम्मीद है नतीजे सकारात्मक रहेंगे। हाल ही में सोमवार को नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून आईएएस संग बैठक कर जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करने की मांग उठाई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार अकेले नूंह में 5000 एकड़ भूमि जलमग्न है और फसल खराब हो चुकी है जबकि पूरे जिले में हालात काफी खराब हैं और लोगों को मदद की दरकार है।