पोर्टल पर वेरीफाइड फसलों को ही मंडी लेकर आएं किसान : मनीष कुमार
बाजरे की बंपर आवक से मंडी परिसर और शहर की सड़कें रही जाम
जिले की तावड़ू अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को बाजरे की बंपर आवक हुई, जिससे मंडी परिसर के साथ-साथ शहर की मुख्य सड़कें भी जाम हो गईं। पटौदी रोड, सोहना रोड और जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कें कई घंटों तक ठप रहीं। मंडी में गेट पास कटवाने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद अव्यवस्था बनी रही।
स्थिति ऐसी रही कि एसडीएम जितेंद्र गर्ग भी निरीक्षण के दौरान जाम में फंस गए। मार्केट कमेटी सचिव मनीष कुमार ने किसानों से अपील की कि वे मंडी में फसल लेकर आने से पहले पोर्टल पर उसकी जांच अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि केवल वही किसान मंडी आएं जिनकी फसल पोर्टल पर वेरीफाइड हो चुकी है।
बिना वेरीफिकेशन के मंडी आने वाले किसानों के कारण गेट पास खिड़कियों पर भीड़ बढ़ रही है, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यदि किसान फसल को पहले ही पोर्टल पर सत्यापित करा लें, तो गेट पास निकालने में लगने वाला समय कम होगा और मंडी की व्यवस्था भी सुचारू बनी रहेगी।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार अब तक भावांतर भरपाई योजना के तहत 2625 गेट पास जारी किए गए हैं और 74,114 क्विंटल बाजरे की सरकारी खरीद हो चुकी है। इसके अलावा 2743 किसानों ने करीब 46,000 क्विंटल बाजरा निजी तौर पर बेचा है।
कुल मिलाकर तावड़ू मंडी में अब तक एक लाख 20 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की आवक दर्ज की जा चुकी है। बृहस्पतिवार को भारी आवक के चलते मंडी के सभी फड़ बाजरे से भर गए और किसानों की भीड़ मुख्य सड़कों तक फैल गई। अव्यवस्था और जाम के कारण न केवल किसानों बल्कि आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।