Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को जल्द दिया जाए खराब फसलों का मुआवजा : जजपा

जननायक जनता पार्टी (जजपा) जिला गुरुग्राम के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानो के साथ मिलकर जलभराव के कारण खराब हुई फसल और जल निकासी के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। आज के कार्यक्रम की अध्यकता पूर्व विधायक और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को जलभराव को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देते जजपा कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) जिला गुरुग्राम के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानो के साथ मिलकर जलभराव के कारण खराब हुई फसल और जल निकासी के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। आज के कार्यक्रम की अध्यकता पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव गंगाराम ने की और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान की उपस्थिति मे इकठ्ठे होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने बताया कि गांव मांकडोला, बुढेडा, धनकोट, खेडकी माजरा, धर्मपुर और दौलताबाद आदि गांवों में इस बारीश से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। साथ ही पटौदी के भी 8 से 10 गांवों के किसानों की फसल जलभराव के कारण खराब हो गई है। सभी ने एक सुर मे कहा कि जल से प्रभावित जमीन का जल्द एसडीएम दौरा करें और किसानों को जल्द से जल्द उचित मुवावजा दिया जाए।

Advertisement

आज के कार्यक्रम मे कर्नल सुखविंदर राठी, दलबीर धनखड, दिलबाग महलावत, सतीश राधव, हलकाध्यक्ष मुकेश लक्कड, नागेंद्र डागर, मेघराज यादव, बल्ले चेयरमैन, सन्नी कटारिया, रत्न शर्मा, रामनिवास फौजी, प्रहलाद कटारिया और रमेश बामल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×