मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों को एमएसपी पर खरीद के साथ दिया जाए बोनस : दीपेंद्र

सांसद ने कहा-धरतीपुत्र औने-पौने दामों पर बेच रहे उपज
रोहतक के गांव लाढौत में रविवार को कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आशीर्वाद देती महिलाएं। -निस
Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का किसान बाढ़ की मार से उबर भी नहीं पाया कि अब उसे सरकारी मार ने अपनी चपेट में ले लिया। सरकार ने बड़े-बड़े वादे तो किए लेकिन एमएसपी पर फसलों की खरीद सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रही। सरकारी खरीद बंद रहने से किसानों को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार किसान और मंडी तंत्र को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

रविवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव भैयापुर के देशवाल भवन, एकता कालोनी में कुमाऊं सभा द्वारा आयोजित राम कथा समेत कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंडियों में सरकारी खरीद न होने के कारण किसानों को अपनी धान 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल कम रेट पर बेचनी पड़ रही है। नमी का बहाना बनाकर सरकारी एजेंसियां खरीद से इनकार कर रही हैं, जिससे किसानों को दिन-रात इंतज़ार करना पड़ रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि एमएसपी पर खरीद के साथ किसानों को बोनस दिया जाए।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले धान किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया था, लेकिन न पिछले सीजन में और न ही इस सीजन में यह वादा पूरा हुआ। आज प्रदेश की मंडियों में धान की आवक तेज़ है, लेकिन खरीद न होने से किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर बलवान रंगा, कुलदीप केडी, बिल्लू हुड्डा, पंडित राजबहादुर, नाहर सिंह, एससी सेल जितेंद्र बाल्मीकि, अजय सरपंच, पूर्व प्रधान काशी राम, पूर्व प्रधान राजपाल, पूर्व जिला पार्षद जय भगवान, महलेराम, सुलभ गुगनानी, हनी राणा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments