मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतों में हाईटेंशन तार बिछाने का किसानों ने किया विरोध

किसानों की जमीन पर सरकार डाल रही डाका : खरेटा
हाईटेंशन बिजली के तार बिछाने के कार्य को रूकवाते संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
भिवानी में क्षेत्र के किसानों ने उनके खेतों में हाईटेंशन बिजली के तार बिछाने और गड्ढे खोदने के खिलाफ सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण कार्य को तुरंत बंद करना पड़ा। क्लीनमैक्स कंपनी द्वारा गांव ईशरवाल के खेतों से हाईटेंशन तार बिछाए जा रहे थे, जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश था।

किसानों ने बताया कि कंपनी द्वारा बिना उचित सहमति और मुआवजे के उनके निजी खेतों में काम किया जा रहा था। सबसे गंभीर मामला गांव खावा से ईशरवाल तक लाइन खींचने का सामने आया, जहां रमेश पुत्र उमेद सिंह के खेत में सरसों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हुए जेसीबी से हाईटेंशन टावर लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे। इस अवैध कार्रवाई की सूचना मिलते ही ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के पदाधिकारी और आस-पास के किसान भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और काम को तुरंत रोक दिया।

Advertisement

किसानों के कड़े विरोध के बीच मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने किसानों पर काम जारी रखने का दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे उन्हें झुकना पड़ा और काम बंद करवाना पड़ा। ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि यह सीधे-सीधे किसानों की ज़मीन पर डाका है।

खेतों में हाईटेंशन तार बिछाने के दौरान रौंदी फसल

उन्होंने कहा कि कंपनियों को यह अधिकार किसने दिया कि वे किसानों की खड़ी फसल को रौंद कर बिना किसी पूर्व सूचना या उचित मुआवजे के, उनके खेतों में जबरदस्ती हाईटेंशन तार बिछा दें। किसानों के पास पहले से ही छोटी जोत है और अगर इस तरह उनकी उपजाऊ जमीन पर कब्जा किया जाएगा, तो किसान क्या खाएगा।

खरेटा ने कहा कि पुलिस प्रशासन का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है न कि निजी कंपनियों के लिए किसानों पर दबाव बनाना। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसानों की सहमति और नियमानुसार उचित मुआवजा दिए बिना, इस तरह का कोई भी कार्य दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई तो ग्राम स्वराज किसान मोर्चा एक बड़ा किसान आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेगा। साथ ही उन्होंने मांग भी की कि प्रशासन इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और किसानों को उनकी फसलों और जमीन के नुकसान का उचित हर्जाना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर सुशील, अमरजीत, संदीप, मुकेश बंसल बीडीसी, मुकेश सेठ, सचिन राव, महेंद्र, कर्ण सिंह जैनावास, राजेश सिहाग, पवन बूरा, विनोद ईशरवाल, लीला ईशरवाल, युवराज, साधुराम, काला, मनीष ईशरवाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार

Advertisement
Tags :
ग्राम स्वराज किसान मोर्चाबिजली के तारभिवानीयुवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटासरसों की खड़ी फसलहाईटेंशन तार
Show comments