Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों का रोष प्रदर्शन, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना

आईएमटी रोजका मेव में आंदोलन तेज, किसान नेताओं ने बोला हमला

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धरना स्थल पर पहुंचे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के किसान संगठनों के नेता वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत से विमर्श करते हुए। -निस
Advertisement

जिले में आईएमटी रोजका मेव में किसान संगठनों और जिला प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध बृहस्पतिवार को और तेज हो गया।

किसानों की जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की मांगों को लेकर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन हुआ, जिसमें हजारों किसान शामिल हुए। वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचकर किसानों का नेतृत्व किया और सरकार पर जमकर हमला बोला।

Advertisement

राकेश टिकैत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग अलग-अलग तरीकों से जमीन छीनना चाहते हैं, लेकिन हम अपनी जमीन बचाने के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं। यह लड़ाई हम अंत तक लड़ेंगे। पहले जमीन 5-6 लाख रुपये किल्ले की थी, अब 5 करोड़ तक पहुंच गई है।

Advertisement

जो किसान थोड़ी-बहुत जमीन बेच देता है, वह दोबारा नहीं खरीद सकता। यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। टिकैत ने अधिकारियों से बातचीत की कमेटी गठित करने का ऐलान किया और कहा कि 7-9 सदस्यों की टीम आधे-एक घंटे में प्रशासन से वार्ता करेगी।

उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी, जिसमें काम रोकने सहित बड़े कदम शामिल हो सकते हैं। किसानों ने इस मौके पर सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर पहुंचे किसान नेताओं ने मांगों का ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। टिकैत ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है और सभी लोग एकजुट हैं। किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधायक आफताब अहमद, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के युवा नेता ताहिर हुसैन, तैयब हुसैन, घासेड़ा हिदायत कमांडो सहित कई क्षेत्रीय नेताओं ने भी किसानों को पूरा समर्थन दिया।

प्रशासन ने दिया सीएम से मुलाकात का आश्वासन

सुबह से शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन करीब 6 घंटे तक चला, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला। देर शाम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से किसान प्रतिनिधियों की मुलाकात कराई जाएगी। किसानों ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात होने तक निर्माण कार्य धरातल पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। देर शाम किसान संगठनों की 9 सदस्यीय कमेटी जिला मुख्यालय पहुंची और उच्च अधिकारियों से वार्ता की। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि मुख्यमंत्री से मुलाकात तय होने तक सभी निर्माण कार्य पूरी तरह रोक दिए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जल्द तारीख तय कराई जाएगी। इस बीच कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, इनेलो नेता ताहिर हुसैन, तैयब हुसैन, घासेड़ा हिदायत कमांडो सहित तमाम क्षेत्रीय नेताओं ने किसानों का खुला समर्थन किया।

बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती

स्थिति को काबू में रखने के लिए जिला पुलिस ने प्रशासन बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की। लेकिन किसी तरह की झड़प नहीं हुई। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखीं, जिसमें मुख्य रूप से उचित मुआवजा व जबरन अधिग्रहण रोकना शामिल है। यह आंदोलन पिछले कई महीनों से चल रहा है और मार्च 2025 से ही किसानों ने आईएमटी रोजका मेव में निर्माण कार्य रोक रखा है।

Advertisement
×