मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Farmers Protest सरकार को अन्नदाता के सामने झुकना पड़ेगा : रणसिंह मान

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा कि किसान अपना बीमा प्रीमियम जमा कर चुका है और वह केवल नियमानुसार मुआवजा मांग रहा है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने चेताया कि यदि किसान आर-पार की लड़ाई के...
चरखी दादरी में पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजा देने से पीछे हट रही है,
Advertisement
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा कि किसान अपना बीमा प्रीमियम जमा कर चुका है और वह केवल नियमानुसार मुआवजा मांग रहा है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने चेताया कि यदि किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो गया, तो सरकार को अंततः अन्नदाता के आगे झुकना ही पड़ेगा।

बाढड़ा की अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के समर्थन में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए मान ने पीएम फसल बीमा योजना में घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम पर अधिकारी और बीमा कंपनियां मिलकर बड़े स्तर पर गोलमाल कर रही हैं।

Advertisement

किसानों का मुआवजा रोका जा रहा है, जिससे उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और किसानों को उनका बकाया मुआवजा तुरंत दिया जाए।

धरने में सांगवान खाप प्रवक्ता रणधीर घिकाड़ा, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, राजकुमार हड़ोदी, रणधीर कुंगड़ सहित कई किसान नेता भी उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Crop Insurance ScamFarmers Rightsfarmers' protestअन्नदाता संघर्षकिसान आंदोलनफसल बीमा योजना