Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसान संगठनों ने की भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले की मांग

लघु सचिवालय पहुंचकर नारेबाजी कर रोष जताया, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र)

किसान संगठनों ने सोमवार को एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला की अगुवाई में लघु सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक पर भ्रष्ट अधिकारियों को शह देने का आरोप लगाते हुए बाढड़ा बीडीपीओ सहित दूसरे भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले की मांग की। साथ ही सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

लघु सचिवालय पहुंचे भाकियू जनशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला, किसान नेता रणबीर फौजी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बाढड़ा से भाजपा विधायक ने धरना देकर बीडीपीओ का तबादला करवा दिया। उनका आरोप है अब जिस बीडीपीओ को नियुक्त किया गया वो अग्रोहा में बीडीपीओ रहते हुए गबन के मामले में जेल काट चुके हैं। इसलिए बाढड़ा के लोग ऐसे अधिकारी को नहीं चाहते।

वहीं दादरी के तहसीलदार व पटवारी भी भ्रष्टाचारी अधिकारी हैं। सीएम के नाम सीटीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से बाढड़ा बीडीपीओ का तबादला करने के अलावा भ्रष्ट अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर भूप सिंह धारणी, रामकुमार मंदोला, ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा, जिला जगदेव कलकल, मेहताब सिंह, गोपी राम, भूप नंबरदार, कृष्ण मान, जगबीर बलकारा इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
×