किसान संगठनों से जुड़े लोगों व किसानों ने कपास पर आयात शुल्क हटाने को लेकर बाढड़ा कस्बे में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संयुक्त पुतला जलाया और नारेबाजी कर रोष जताया। इसके अलावा किसानों व श्रमिकों की दूसरी मांगों को भी पूरा करने की मांग की गई।
साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लडे़ंगे। बता दें कि बाढड़ा अनाज मंडी में विभिन्न संगठनों व किसानों द्वारा फसल बीमा घोटाले की जांच व बकाया मुआवजा राशि जारी करने की मांग को लेकर 48 दिन से धरना दिया जा रहा है। धरनारत लोगों ने अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह कुंगड़ की अगुआई में रोष प्रदर्शन किया और कहा कि भारत सरकार अमेरिका से रुई मंगवा रही है। इस रुई पर 11 प्रतिशत आयकर लगता था। जिसे सरकार ने माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह किसानों पर बड़ी मार है और इससे कपास उत्पादक किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उनकी कपास सस्ते भाव में बिकेगी। इसी के चलते गुस्साए किसान संगठनो ने मोदी व ट्रंप के पुतले जलाएं हैं। साथ ही दादरी जिले के किसानों का खरीफ सीजन 2023 का 150 करोड़ फसला बीमा व 172 करोड़ फसल मुआवजा देने की मांग उठाई। इस अवसर पर श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, मा. रघवीर श्योराण, रोशन लाल धारणी, भूप सिंह दलाल, धर्मपाल बाढडा, ओमप्रकाश नंबरदार, प्राचार्य हवा सिंह इत्यादि मौजूद रहे।