मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों ने झोझू कलां बिजली घर पर ताला जड़ा

बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर जताया रोष
चरखी दादरी के कस्बा झोझू कलां में सोमवार को किसानों द्वारा बिजली घर पर ताला जड़ने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी। -हप्र
Advertisement

लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को झोझू कलां सब स्टेशन के कार्यालय पर ताला जड़ जड़ते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली कर्मचारियों को बाहर रहना पड़ा। वहीं, बाद में पुलिस टीम व बिजली निगम के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया।

बता दें कि तीन गांवों के किसान लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर झोझू कलां सब-स्टेशन पर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। किसान नेता विरेंद्र बड़राई व पूर्व सरपंच राजकरण पांडवान की अध्यक्षता में किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन व सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। ऐसे में मजबूर होगी बिजली घर पर ताला लगा लगाना पड़ा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर किसान नेता राजकुमार हडौदी, हरपाल भांडवा, रामबीर झोझू, सूरजभान झोझू इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments