लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को झोझू कलां सब स्टेशन के कार्यालय पर ताला जड़ जड़ते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली कर्मचारियों को बाहर रहना पड़ा। वहीं, बाद में पुलिस टीम व बिजली निगम के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया।
बता दें कि तीन गांवों के किसान लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर झोझू कलां सब-स्टेशन पर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। किसान नेता विरेंद्र बड़राई व पूर्व सरपंच राजकरण पांडवान की अध्यक्षता में किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन व सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। ऐसे में मजबूर होगी बिजली घर पर ताला लगा लगाना पड़ा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।
इस अवसर पर किसान नेता राजकुमार हडौदी, हरपाल भांडवा, रामबीर झोझू, सूरजभान झोझू इत्यादि उपस्थित रहे।

