एचएसआईआईडीसी कार्यालय पर किसानों ने जड़ा ताला
जिले के आईएमटी क्षेत्र में मांगों को लेकर किसानों का गतिरोध तेज होता जा रहा है। नौ गांवों के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एचएसआईआईडीसी आईएमटी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 3.5 किलोमीटर पैदल मार्च के बाद पहुंचे किसानों ने कार्यालय पर एक दिन के लिए ताला जड़ दिया और काम ठप कर दिया। हालांकि, पुलिस के समझाने पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।
स्थानीय किसान नेताओं के अनुसार यह प्रदर्शन आईएमटी क्षेत्र में किसानों की जमीनों पर हो रहे नए निर्माण कार्यों के खिलाफ था। किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनकी जमीनें हड़प ली हैं और बिना मांगें पूरी किए नए प्रोजेक्ट शुरू कर दिए हैं। नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि यह उनके लिए विनाश कार्य है और वे जेल जाने या मुकदमे झेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
प्रदर्शन के दौरान ही किसानों ने आगामी रणनीति तय की। 6 नवंबर को आईएमटी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।