किसान हित सर्वोपरि, भाजपा सरकार ने दिलाया भरोसा : हरजीत चौधरी
मार्केट कमेटी के चेयरमैन का मंडकौला गांव में भव्य स्वागत
मार्केट कमेटी हथीन के नवनियुक्त चेयरमैन हरजीत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ही सच्चे मायनों में किसान हितों के लिए कार्य करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों की सरकारी खरीद एमएसपी पर होती है और 48 घंटे के भीतर भुगतान सीधे किसानों के खाते में पहुंच जाता है।
मंडकौला गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे चौधरी का पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद रहे और उन्होंने हरजीत चौधरी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा।
कृषि-बाजार व्यवस्था को और मजबूत बनाते हुए क्षेत्र का विकास सामूहिक भागीदारी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अब खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाकर नए अवसर बना रहे हैं, जबकि डिजिटल व्यवस्था ने किसानों तक सरकारी योजनाओं के लाभ त्वरित और पारदर्शी तरीके से पहुंचाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी से कार्य कर किसानों को अधिकतम लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
