ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जमीन के कम मुआवजे को लेकर किसानों ने की पंचायत

पलवल-अलीगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर की जाने वाली जमीन अधिग्रहण के मुआवजे केे सरकार द्वारा कम रेट लगाए जाने के विरोध में रविवार को पलवल की अमर वाटिका में 5 गांवों के किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया...
पलवल-अलीगढ़ हाईवे चौड़ीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण में कम मुआवजा के विरोध में पंचायत करते 5 गांवों के किसान।-हप्र
Advertisement

पलवल-अलीगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर की जाने वाली जमीन अधिग्रहण के मुआवजे केे सरकार द्वारा कम रेट लगाए जाने के विरोध में रविवार को पलवल की अमर वाटिका में 5 गांवों के किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया गया। गांव मीसा, सिहोल, पेलक, चांदहट व रहीमपुर ओदि पांच गांवों के किसानों की इस पंचायत में किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा इस हाईवे की जमीन के अधिग्रहण में किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है।

मामले को लेकर किसानों ने हरियाणा के खेल राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक गौरव गौतम से मुलाकात कर किसानों को मुआवजा बढ़ाकर देने की मांग की है। खेल राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से दोबारा सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की बात कही है। किसानों ने राज्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के लिए उनका आभार जताया। पंचायत में पृथ्वी सिंह, शिवनारायण शर्मा, धर्मवीर मास्टर, बबली जाखड़ कप्तान सिंह डबास, प्रेमचंद नंबरदार,मनोज मास्टर,ब्रह्म श्याम, रोहतास सरपंच मीसा, जितेंद्र परवीन, इंद्रेश, धीरज रहीमपुर, नरेंद्र, इंद्रजीत व जीतू जाखड़ आदि किसान मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement