किसानों को भारी नुकसान, प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा दे सरकार : शिवशंकर भारद्वाज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज ने हरियाणा सरकार से बरसात के कारण खराब हुई फसलों के लिए किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। डाॅ. भारद्वाज ने सरकार से तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों के नुकसान की भरपाई करने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक ने ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर 4 से 5 फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से फसलें डूब गई हैं। उन्होंने भिवानी शहर की भी बात करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों और कॉलोनियों में 4 फीट तक पानी भरा हुआ है। इससे स्कूली छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को कार्यालयों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन और जन स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने का आदेश देने की मांग की है।