नहरी पानी की किल्लत पर किसानों ने किया प्रदर्शन
नहरी पानी में कटौती करने के खिलाफ जिले के किसानों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा रोहतक की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में दर्जनों गांवों के किसानों...
रोहतक में मंगलवार को नहरी पानी की मांग को लेकर किसान सभा की अगुवाई में सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करते जिले के किसान। -हप्र
Advertisement
नहरी पानी में कटौती करने के खिलाफ जिले के किसानों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा रोहतक की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में दर्जनों गांवों के किसानों ने भाग लिया। किसान सभा से सुमित दलाल ने बताया कि काहनौर ब्रांच की 610 क्यूसेक पानी की मांग के बावजूद अब उसमें बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है। इससे कई गांवों में फसलों पर असर पड़ा है। भालोठ सब ब्रांच की स्थिति भी चिंताजनक है। गांवों में नहरों में पानी नहीं चल रहा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नहरों में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
Advertisement
Advertisement