मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर में यूरिया और डीएपी की कमी से किसान परेशान

झज्जर क्षेत्र में खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब एक माह से शहर में यूरिया नहीं पहुंचा है। इसके अलावा अनाज मंडी में 44 नंबर दुकान पर पिछले सप्ताह ही...
Advertisement

झज्जर क्षेत्र में खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब एक माह से शहर में यूरिया नहीं पहुंचा है। इसके अलावा अनाज मंडी में 44 नंबर दुकान पर पिछले सप्ताह ही डीएपी आया था। खाद की कमी के चलते किसान लगातार दुकानों के चक्कर भी काट रहे हैं। इसके अलावा अधिकतर किसान तो फोन कर खाद की जानकारी ले रहे हैं। किसानों की तरफ से बुआई की गई अलग-अलग फसलों के लिए मौजूदा समय में खाद की जरूरत है, लेकिन क्षेत्र में खाद की कमी के कारण किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पास स्थित सरकारी दुकान में 23 मई को अंतिम बार डीएपी आया था जबकि 27 जुलाई को यूरिया आया था। इसके बाद सरकारी दुकान पर यूरिया व डीएपी की की सप्लाई नहीं हुई है। वहीं शहर की अनाज मंडी में इफको केंद्र में 23 जुलाई को अंतिम बार यूरिया और जून के अंतिम सप्ताह में आखिरी बार डीएपी आया था। इसी प्रकार अनाज मंडी की 44 नंबर दुकान पर 16 अगस्त को 500 बैग डीएपी आया था, जो हाथोंहाथ किसानों को वितरित किया गया। इसके बाद डीएपी नहीं आया। इसके अलावा 44 नंबर दुकान पर यूरिया एक माह से नहीं आया है।

Advertisement

किसान शमशेर, सुदर्शन, मुकेश ने बताया कि पिछले 15 दिन से यूरिया व डीएपी नहीं मिल रहा है। वह कई बार दुकानों के चक्कर काट चुके हैं।

कोट...

सरकारी दुकान पर पिछले करीब एक माह से खाद नहीं पहुंचा है। सरकारी दुकान पर 27 जुलाई को अंतिम बार यूरिया आया था। वहीं 23 मई को अंतिम बार डीएपी पहुंचा था। अलग-अलग गांवों के किसान लगातार दुकान पर आकर और फोन कर खाद के बारे में पूछ रहे हैं। आगामी दिनों में रैक लगने के बाद ही यूरिया व डीएपी आ पाएगा। इसके अलावा अभी यूरिया व डीएपी का रैक लगने की कोई सूचना नहीं है।

-बालकिशन शर्मा, उपप्रबंधक, एचएलआरडीसी

Advertisement
Show comments