Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान

सफीदों, 7 जुलाई (निस)धान की रोपाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध न होने से सफीदों उपमंडल क्षेत्र में अनेक किसान परेशान हैं। धान की रोपाई के समय डीएपी का प्रयोग लाजमी है। इसके न मिलने से अनेक किसानों की धान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सफीदों, 7 जुलाई (निस)धान की रोपाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध न होने से सफीदों उपमंडल क्षेत्र में अनेक किसान परेशान हैं। धान की रोपाई के समय डीएपी का प्रयोग लाजमी है। इसके न मिलने से अनेक किसानों की धान की रोपाई का काम रुक गया है। इस संदर्भ में किसानों ने बताया कि बाजार में कई दुकानदारों के पास डीएपी खाद तो है लेकिन वे इसे चोरी छुपे केवल उन किसानों को ही बेच रहे हैं जो डीएपी खाद के साथ कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाएं लेने को तैयार होता है। उनका कहना था कि ऐसी कृषि दवाओं के मनमाने रेट डीएपी के ग्राहक किसानों पर थोंपे जाते हैं। दवा लेने को किसान तैयार नहीं होता तो ऐसे दुकानदार डीएपी देने से साफ तौर पर मना कर देते हैं। डीएपी खाद का भंडार सफीदों व आसपास के इलाकों में शून्य है। जिला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में खाद की व्यवस्था देख रहे गुणवत्ता निरीक्षक नरेंद्रपाल ने आज बताया कि जिला में 7088 कटे डीएपी खाद प्राप्त हुआ था जिसमें बीते शुक्रवार को 1200 कट्टे बकाया थे। उन्होंने बताया कि आज डीएपी खाद की कहीं से पहुंचने की उम्मीद नहीं है। नरेंद्रपाल ने बताया कि आज वह अपने निदेशालय गए हुए हैं तथा कल किसी अदालत में उनकी पेशी है उसके बाद व्यवस्था देखेंगे। नरेंद्रपाल ने बताया कि यूरिया खाद्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसकी कोई कमी नहीं है।

Advertisement

Advertisement
×