किसान-मजदूर एकजुट, हिसार में प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर किसानों और मजदूरों ने बुधवार को हिसार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांतिमान पार्क से जिला सचिवालय तक निकले इस मार्च में प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार धान घोटाले की जांच को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले में असली दोषियों को बचाया जा रहा है और जांच अधूरी व धीमी है, जिसे किसान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। किसानों ने इसे सिर्फ आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि उनके अधिकारों पर सीधा हमला बताया।
रतनमान ने हिसार के कई गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानियां सुनने और समाधान करने के लिये सरकार व प्रशासन संवेदनशील रुख अपनाएं। चेतावनी दी गई कि यदि सात दिन के भीतर किसानों से बातचीत कर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हिसार में बड़ा आक्रोष प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में तीन प्रमुख मांगें उठाई गईं जिनमें एमएसपी खरीद की कानूनी गारंटी, किसानों के लिये कर्जमुक्ति नीति और सब्सिडी व राहत देकर उत्पादन लागत कम करने की आवश्यकता शामिल है। इस मौके पर छज्जू राम कंडेला, जींद जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, जोगिंद्र नैन, सुरेश कोथ, मास्टर बलबीर, आजाद पालवा, विकास सीसर मौजूद थे।
