गेहूं का उठान नहीं होने से किसान, आढ़ती परेशान
होडल, 18 अप्रैल (निस)
अनाज मंडी होडल में सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं के खुले आसमान के नीचे पड़े होने से किसानों व आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होडल अनाज मंड़ी में दो अप्रैल से सरकारी एजेंसियों हैफेड व वेयर हाउस द्वारा सरकारी खरीद शुरू की गई थी। हैफेड द्वारा अभी तक एक लाख 15 हजार 911 क्विंटल गेहूं व वेयर हाउस द्वारा 2 लाख 83 हजार 317 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई है। हैफेड द्वारा अब तक कुल 64 हजार 650 क्विंटल व वेयर हाउस द्वारा 69750 क्विंटल गेहूं का उठान किया गया है।
होडल मंडी में गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। उठान नहीं हो पाने का मुख्य कारण ट्रांसपोर्टर व लेबर के ठेकेदारों का आपसी तालमेल नहीं होना बताया जा रहा है। जिस ठेकेदार द्वारा मंडी के गेहूं के उठान का ठेका लिया गया है, उसके पास पर्याप्त वाहन नहीं हैं। वहीं इस माल को उठाने वाले लेबर के ठेकेदार के पास भी पर्याप्त लेबर नहीं है। होडल की पुरानी अनाज मंडी, अग्रसेन चौक व 99 एकड़ अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे गेहूं पड़ा हुआ है। गेहूं के खुले आसमान के नीचे पड़े होने से बरसात में नुकसान हो सकता है। अनाज मंडियों में हरियाणा के मंत्री व जिला उपायुक्त द्वारा दौरा करके गेहूं का तेजी से उठान करने के आदेश देने के बाद भी उठान का यहां ये हाल है। मार्केट कमेटी सचिव विजेंद्र कुमार का कहना है कि कई बार ठेकेदारों को जल्द मंडी से गेहूं का उठान करने के आदेश देने के बाद भी उनके द्वारा गेहूं उठाने में तेजी नहीं लाई गई है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में उच्चाधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया है। जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ का कहना है कि ठेकेदारों को गेहूं उठाने में तेजी लाने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। जल्द ही गेहूं को उठाने में तेजी से कार्य करवाया जाएगा।