खाद के लिए फिर लाइन में किसान, पुलिस निगरानी में हुआ वितरण
रबी सीजन की बुवाई से पहले डीएपी खाद के लिए सोमवार को बाढड़ा कस्बे में किसानों की लंबी लाइनें लगीं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और निगरानी में खाद का वितरण कराया गया। जानकारी के...
Advertisement
रबी सीजन की बुवाई से पहले डीएपी खाद के लिए सोमवार को बाढड़ा कस्बे में किसानों की लंबी लाइनें लगीं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और निगरानी में खाद का वितरण कराया गया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही डीएपी खाद आने की सूचना फैली, किसान खरीद केंद्र पर जुटने लगे। केंद्र पर करीब 1,000 बैग डीएपी पहुंची, जिसे पुलिस निगरानी में वितरित किया गया। किसानों अजय बाढड़ा, नवीन, रमेश, आनंद, विकास और अनिल नांधा ने बताया कि उन्हें खाद के लिए लंबी लाइन में लगकर मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर डीएपी मिल पाया।
Advertisement
सहकारी समिति प्रबंधक जयबीर श्यामकलां ने बताया कि यह सप्ताह में चौथी बार खाद की खेप आई है। अब तक 2,000 बैग यूरिया और 1,000 बैग डीएपी का वितरण किया जा चुका है। निजी दुकानों पर भी अलग से यूरिया की आपूर्ति की गई है, जिसका शांतिपूर्वक वितरण हो रहा है।
Advertisement