मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रखवाली के लिए खेत गये किसान की गला दबाकर हत्या

गांव राणा खेड़ी में बरसीम (हरे चारे) के खेत की रखवाली करने गये किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में पड़ा मिला है। किसान के पिता ने गांव के 5 लोगों पर हत्या का...
Advertisement

गांव राणा खेड़ी में बरसीम (हरे चारे) के खेत की रखवाली करने गये किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में पड़ा मिला है। किसान के पिता ने गांव के 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिंचाई को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार, गांव राणा खेड़ी निवासी जिले सिंह ने बरोदा थाने की बुटाना चौकी में शिकायत दी और बताया कि उसका बेटा प्रदीप (23) सोमवार रात करीब 9 बजे बरसीम के खेत की रखवाली के लिए गया था। वह रात करीब साढ़े 10 बजे तक वापस नहीं आया तो वह अपने दूसरे बेटे सत्यवान को साथ लेकर उसकी तलाश में खेत की तरफ चले गए। उन्होंने बताया कि खेत के पास रास्ते में प्रदीप का शव पड़ा मिला। उन्होंने देखा कि प्रदीप की गर्दन पर गला घोंटने जैसे निशान थे। साथ ही उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर भी गंभीर चोट के निशान मिले। इससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर बरोदा थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने घटनास्थल की ई-साक्ष्य वीडियोग्राफी भी करवाई। पुलिस ने मंगलवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। जिले सिंह ने 5 लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक माह पहले खेत में सिंचाई को लेकर बेटे प्रदीप की गांव के बालकिशन, उसके भाई रोहताश, बेटे अजय, गांव के अशोक व उसके भाई बलवंत के साथ कहासुनी हुई थी। उस समय गांव में समझौता हो गया था, लेकिन आरोपियों ने रंजिश पाल रखी थी। रंजिश के चलते ही पांचों ने मिलकर प्रदीप का गला दबाकर हत्या की है।

Advertisement
Advertisement
Show comments