मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक्सप्रेस-वे पर किसान से 16 हजार रुपये की लूट

बल्लभगढ़ मंडी से प्याज बेचकर लौट रहे राजस्थान के एक किसान को मुंबई एक्सप्रेसवे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वारदात शुक्रवार शाम काली गांव के पास हुई। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर किसान से 16 हजार...
Advertisement

बल्लभगढ़ मंडी से प्याज बेचकर लौट रहे राजस्थान के एक किसान को मुंबई एक्सप्रेसवे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वारदात शुक्रवार शाम काली गांव के पास हुई। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर किसान से 16 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए।

राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुभाष चंद सैनी ने पुलिस को बताया कि वह 11 अक्तूबर को अपने ड्राइवर राजू के साथ महिंद्रा पिकअप गाड़ी में प्याज बेचने बल्लभगढ़ मंडी आए थे। मंडी से 16 हजार रुपये लेकर लौटते समय उन्होंने आठ हजार रुपये अपने पास रखे और बाकी रकम ड्राइवर को दे दी।

Advertisement

शाम करीब साढ़े पांच बजे काली गांव के पास तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली। बदमाशों ने खुद को ‘जांच करने वाले’ बताकर कहा कि गाड़ी में संदिग्ध सामान है। सुभाष और ड्राइवर के गाड़ी से उतरते ही एक आरोपी ने चाबी छीन ली और बंदूक दिखाकर रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisement
Show comments