किसान संगठनों ने मंत्री शिवराज से की मुलाकात
बहादुरगढ़, 20 मई (निस)
पाकिस्तान के साथ जल संधि समझौते को निरस्त करने के फैसले का भारतीय किसान संघ ने स्वागत किया है। यह समझौता निरस्त करने पर संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा व अन्य कई किसान संगठनों से जुड़े सदस्य भी मौजूद रहे। दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करने के बाद बहादुरगढ़ लौटने पर भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने संगठन कार्यालय में किसानों की बैठक कर दिल्ली कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। छिकारा ने कहा कि सिंधु नदी का पानी यदि अपने इलाकों को मिलता है तो किसानों को काफी फायदा होगा। छिकारा ने कृषि मंत्री को कुछ अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि सिंधु जल को लेकर प्रदेशों की जरूरत के हिसाब से एक स्पष्ट नीति बनाई जाएगी।