मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भ्रष्टाचार के आरोपी बीडीपीओ की नियुक्ति पर भड़के किसान संगठन, तबादले की मांग

चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा बीडीपीओ कार्यालय पर तालाबंदी करने व धरना देने का मामला चार दिन भी शांत नहीं हुआ है। रविवार को किसान संगठन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने बैठक कर नवनियुक्त बीडीपीओ मनोज की...
Advertisement

चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा बीडीपीओ कार्यालय पर तालाबंदी करने व धरना देने का मामला चार दिन भी शांत नहीं हुआ है। रविवार को किसान संगठन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने बैठक कर नवनियुक्त बीडीपीओ मनोज की नियुक्ति पर रोष जताया और उनके तबादले की मांग उठाई। वहीं तबादला नहीं किए जाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

एमएसपी किसान मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने कहा कि भाकियू प्रतिनिधिमंडल सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सोलंकी, प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा, ट्रैक्टर यूनियन प्रधान राजेंद्र डागर, भूप फौजी व गोपीराम आदि ने कहा कि बाढ़ड़ा विधायक ने सिफारिश करके एक भ्रष्टाचारी बीडीपीओ की नियुक्ति करवाकर स्वयं अपनी छवि पर लोगों के मन में बेईमानी के सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस बीडीपीओ को लगाया गया है वह भ्रष्टाचार में लिप्त है और बीते दिनों अग्रोहा में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल भी जा चुका है। संगठनों ने फैसला लिया कि 30 जून को नवनियुक्त बाढ़ड़ा बीडीपीओ, तहसीलदार और दादरी शहर पटवारी का तबादला करवाने की मांग को लेकर 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments