मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दादागीरी बंद करें किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी : राजेंद्र तंवर

थप्पड़ कांड की ओबीसी ब्रिगेड ने की निंदा, बैठक कर जताया रोष
ओबीसी बिग्रेड की बैठक में उपस्थित सदस्य।-हप्र
Advertisement

ओबीसी ब्रिगेड की आपातकाल बैठक में कुरूक्षेत्र के डीएफएससी राजेश कुमार आर्य को किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। ओबीसी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि ये थप्पड़ राजेश आर्य को नहीं, बल्कि नायब सिंह सैनी सरकार को मारा गया है क्योंकि राजेश आर्य तो सरकार का एक अधिकारी है, जो अपने ड्यूटी बड़े सही तरीके से कर रहा था और चढ़ूनी का आजकल सारी मंडियों में बैन लगा रखा है क्योंकि ये किसानों के नाम पर किसानों की पर्चियां काटने का काम करते थे। उन्होंने चेतावनी दी कि वह दादागीरी बंद करें। इस अवसर पर राजेंद्र तंवर, श्रीकिशन बागोरिया, डाॅ. मुखत्यार सिंह सदर, देशराज प्रजापति बरवाला, डाॅ. तुलसीराम बुल्ला, जगन्नाथ एक्स चेयरमैन, मदन वर्मा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, भीम सिंह झिंझर, युवा अध्यक्ष सुरेंद्र इंदाछुई, उदयचंद फौजी, सुभाष कंबोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments