दादागीरी बंद करें किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी : राजेंद्र तंवर
थप्पड़ कांड की ओबीसी ब्रिगेड ने की निंदा, बैठक कर जताया रोष
ओबीसी ब्रिगेड की आपातकाल बैठक में कुरूक्षेत्र के डीएफएससी राजेश कुमार आर्य को किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। ओबीसी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि ये थप्पड़ राजेश आर्य को नहीं, बल्कि नायब सिंह सैनी सरकार को मारा गया है क्योंकि राजेश आर्य तो सरकार का एक अधिकारी है, जो अपने ड्यूटी बड़े सही तरीके से कर रहा था और चढ़ूनी का आजकल सारी मंडियों में बैन लगा रखा है क्योंकि ये किसानों के नाम पर किसानों की पर्चियां काटने का काम करते थे। उन्होंने चेतावनी दी कि वह दादागीरी बंद करें। इस अवसर पर राजेंद्र तंवर, श्रीकिशन बागोरिया, डाॅ. मुखत्यार सिंह सदर, देशराज प्रजापति बरवाला, डाॅ. तुलसीराम बुल्ला, जगन्नाथ एक्स चेयरमैन, मदन वर्मा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, भीम सिंह झिंझर, युवा अध्यक्ष सुरेंद्र इंदाछुई, उदयचंद फौजी, सुभाष कंबोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।