मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान से सवा 2 करोड़ की ठगी, 6 के खिलाफ केस दर्ज

जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में एक किसान से 2 करोड़ 21 लाख 32 हजार 700 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव के ही 6 आरोपियों के खिलाफ मामला...
Advertisement

जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में एक किसान से 2 करोड़ 21 लाख 32 हजार 700 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव के ही 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नंदगढ़ गांव निवासी रामशरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी करके परिवार का पेट पालता है। नंदगढ़ गांव निवासी राहुल, किरण, रोहित, उषा, पायल व मोहित ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटी रकम कमाने का लालच दिया और उससे 20 फरवरी, 2021 से लेकर 14 मई, 2024 तक कई बार अलग-अलग खातों में 2 करोड़ 21 लाख 32 हजार 700 रुपये की राशि डलवाई। रामशरण ने कहा कि जब उसने रुपये मांगे तो उसे धमकी दी गई। इसके बाद उसे अपनी 4 एकड़ जमीन बेचने पर मजबूर होना पड़ा।

Advertisement

जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि नंदगढ़ गांव निवासी व्यक्ति के साथ गांव के ही 6 आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments