मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान के खेत से कृषि उपकरण चोरी

उपमंडल के नजदीकी गांव चैनत में खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने किसान का कीमती कृषि सामान चोरी कर लिया। वहीं, किसानों का कहना है कि खेतों में ट्यूबवेल के तारों, कृषि यंत्रों की चोरी की वारदातें...
Advertisement

उपमंडल के नजदीकी गांव चैनत में खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने किसान का कीमती कृषि सामान चोरी कर लिया। वहीं, किसानों का कहना है कि खेतों में ट्यूबवेल के तारों, कृषि यंत्रों की चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। गांव चैनत के रहने वाले किसान अजमेर सिंह ने बताया कि उसका खेत हांसी-बरवाला रोड पर खरकड़ी मोड़ के पास स्थित है। रविवार रात किसी ने उसके खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता तब चला जब सोमवार सुबह खेत में काम करने के लिए पहुंचे उसके हिस्सेदार ने कमरे का ताला टूटा देखा और तुरंत उसे सूचना दी। अजमेर सिंह ने बताया कि बिजाई के इस समय में खेती के उपकरणों का चोरी होना दोहरा नुकसान है। उन्होंने कहा कि न केवल आर्थिक हानि हुई है बल्कि खेतों में सिंचाई व फसल तैयारी का काम भी प्रभावित हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments