मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फरीदाबाद के अमित की मौत, परिवार के साथ गए थे स्नान करने

फरीदाबाद, 30 जनवरी (हप्र) प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के दौरान फरीदाबाद की संजय कालोनी निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव आज उत्तर प्रदेश पुलिस की एम्बुलेंस...
अनिल कुमार। फाइल फोटो
Advertisement

फरीदाबाद, 30 जनवरी (हप्र)

प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के दौरान फरीदाबाद की संजय कालोनी निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव आज उत्तर प्रदेश पुलिस की एम्बुलेंस लेकर फरीदाबाद पहुंची। जहां अमित के शव का उनके एक वर्षीय पुत्र के हाथों से अंतिम संस्कार करवाया गया।

Advertisement

फरीदाबाद की संजय कॉलोनी गली नम्बर-30 निवासी 33 वर्षीय अमित पुत्र रविदत्त अपने परिवार के साथ 25 तारीख को अयोध्या के लिए निकला था, जहां दर्शन करने के बाद वह परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए। 28 और 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) की रात भगदड़ में अमित ने अपनी जान गंवा दी।

अमित के साथ उसकी मां, पत्नी और चार बच्चे और एक बहन साथ थी। बाकी सभी सकुशल है। अमित का शव आज सुबह यूपी पुलिस की एम्बुलेंस द्वारा संजय कालोनी स्थित निवास पर पहुंची जहां संजय कालोनी पुलिस भी मौजूद रही। मूल रूप से वह यूपी फिरोजाबाद के बगई गांव का रहने वाला था। पिछले काफी साल से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहा था। अमित के परिवार में वृद्ध माता, पत्नी, बहन और उसके चार छोटे बच्चे हैं। 2016 में उसकी शादी यूपी के रहने वाली फिरोजाबाद की पूजा के साथ हुई थी। अमित अपने परिवार के साथ संगम घाट पर ठहरा था, 29 की सुबह करीब 1 बजे वह अपनी मां सरिता देवी के साथ घाट पर स्नान करने के लिए चला गया। अमित की पत्नी और बच्चे घाट पर तंबू के अंदर ही सोए हुए थे। घाट पर जब वह नहाकर वापस आ रहा था तो अचानक से भगदड़ मच गई। अमित की मां को मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अमित की इस भगदड़ में दबकर मौत हो गई।

Advertisement