ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्य का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र रहा फरीदाबाद

सीईटी-2025 परीक्षा के दूसरे दिन भी फरीदाबाद जिला में लगभग 163 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। रविवार को आयोजित पहली पारी की परीक्षा में लगभग 91.42 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। प्रात:कालीन पाली में परीक्षा...
फरीदाबाद में रविवार को परीक्षा केंद्रों का दौरा करते डीसी विक्रम सिंह और एचएसएससी सदस्य भूपेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

सीईटी-2025 परीक्षा के दूसरे दिन भी फरीदाबाद जिला में लगभग 163 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। रविवार को आयोजित पहली पारी की परीक्षा में लगभग 91.42 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। प्रात:कालीन पाली में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह व उपायुक्त विक्रम सिंह ने निरीक्षण दौरा किया। इस निरीक्षण की शुरुआत सेक्टर-9 स्थित सेंट एंथनी स्कूल से की गई। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर संतोष जताया।

एचएसएससी सदस्य भूपेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी केंद्र पर कोई अव्यवस्था नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद प्रशासन की यह तत्परता और समर्पण परीक्षा की पारदर्शिता व विश्वसनीयता को मजबूत करता है। ऐसी ही व्यवस्थाएं राज्य के शिक्षा और भर्ती ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगी।

Advertisement

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में हरियाणा के अन्य जिलों गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल और रोहतक से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे हैं, जिससे यह जिला राज्य में सर्वाधिक परीक्षार्थियों वाला केंद्र बन गया है। जिला प्रशासन द्वारा बस परिवहन, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और शटल सेवा जैसे सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद कर फीडबैक लिया।

वहीं, जिले में विभिन्न दिव्यांग अभ्यर्थियों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया। दिव्यांग परीक्षार्थी रंजीत कुमार ने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना बेहद सुगम और सुविधाजनक रहा। सरकार द्वारा किए गए इंतजामों ने उन्हें किसी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं होने दी। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थी नवीन बघेल ने बताया कि उन्हें परीक्षा दिवस पर उनके घर से परीक्षा केंद्र तक सरकारी वाहन के माध्यम से छोड़ा गया।

Advertisement