Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Faridabad चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर : दीपेन्द्र हुड्डा

‘बेटी बचाओ’ का नारा लगाने वाला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुप क्यों : उदयभान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेदपाल दायमा के कार्यालय पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। साथ है विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, मोहम्मद इसराइल। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 14 जनवरी

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि ये नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है जो बड़े स्तर पर दिखायी दे रहा है। इस तरह सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार की पराकाष्ठा प्रदेश के इतिहास में नहीं देखी गयी। इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है न चरित्र ठीक है न ही चेहरा ठीक है, क्योंकि जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है।

Advertisement

उन्होंने मांग की है कि भाजपा को अपना स्टैंड स्पष्ट कर लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था।

उदयभान व दीपेन्द्र हुड्डा आज फरीदाबाद व पलवल में निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद फरीदाबाद के सेक्टर-10 में वेदपाल दायमा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है दूसरी तरफ उसके नेता बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करके अपने ही नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा लागाने वाला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अब चुप क्यों है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद रमेश कौशिक की कथित सीडी जारी हुई थी, उस मामले को भी दबा दिया गया। महिला कोच के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह के यौन शोषण, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा खिलाड़ी बेटियों के शोषण, हाथरस से लेकर बीएचयू तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के हर मामले में भाजपा नेता शामिल रहे हैं, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेशाध्यक्ष से जुड़े इस मामले में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने क्या कार्रवाई की।

दीपेन्द्र हुड्डा ने फरीदाबाद की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले फरीदाबाद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। पिछले 11 साल में विकास का कोई नया काम नहीं हुआ। मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हर कालोनी में सीवर ओवरफ्लो, सड़कों का बुरा हाल है। फरीदाबाद में केवल भ्रष्टाचार हुआ। नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ। बीजेपी के लोगों ने आलीशान मकान, दफ्तर बनवाए। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, प्रदूषित पानी, प्रदूषण की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेताओं से चुनाव के कई दिन बीत जाने के बाद कांग्रेस विधायक दल का नेता न चुने जाने के बारे में पूछा तो प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस के समस्त विधायकों ने बैठक करके एक प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को भेज दिया है और जो हाईकमान फैसला लेगा वह उन्हें मंजूर है। वहीं दिल्ली चुनाव के लिए हरियाणा के सांसदों, विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक आफताब अहमद, मोहम्मद इसराइल, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, गिरीश भारद्वाज, रेनू चौहान, जगन डागर, डालचंद डागर, तरूण तेवतिया, ठाकुर राजाराम, अनिल शर्मा, उमेश कौशिक मौजूद रहे।

Advertisement
×